*नक्सलगढ़ बीजापुर में 2 दिवसीय प्रथम प्रवास पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती बालो बघेल*,,,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती बालो बघेल द्वारा नक्सलप्रभाव क्षेत्र बीजापुर प्रवास पर महिला बाल विकास के अधिकारी श्री लुपेंद्र महिनाग ने उनका स्वागत किया।इस दौरान छ0ग0 राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।जिसमे निरीक्षण करने पश्चात बहुत सारे चीजे को प्रथम प्रवास पर देखकर अधिकारियों से निराकरण को लेकर बात कई।महिला आयोग की सदस्य बनने के बाद श्रीमती बालों बघेल का ये प्रथम प्रवास बीजापुर में था।जिसमे सखी वन स्टॉप सेंटर बीजापुर में बहुत से केस लंबित थे उन प्रकरण एवं निराकृत केसों के अलावा सेंटर में आने वाले प्रकरणों की जानकारी ली गई । सखी वन स्टॉप सेंटर बीजापुर श्रीमती सुनिता तामड़ी केन्द्र प्रशासक द्वारा सखी सेंटर में किये जा रहे कार्यो की बारीकी से जानकारी दी गई। सखी सेंटर भ्रमण के दौरान बीजापुर सेंटर में आश्रय दिये गये बालिका से राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा भेंट कर सखी सेंटर की व्यवस्था की क्रमबद्ध जानकारी ली।वही अतिघोर नक्सलगढ़ कुटरू से विस्थापित पंचशील बालिका आश्रम वर्तमान में पंचशील आश्रम में 33 बालिकांए है, इस आश्रम में नक्सल पीड़ित हिंसा में मारे गये परिवार के बालिकाएं आश्रित है,जो आर्थिक रूप से अक्षम, शारीरिक रूप से कमजोर बालिकाएं निवासरत है।आश्रम के बच्चों द्वारा महिला आयोग की सदस्य के समक्ष क्रिकेट कीट, व्हालीबॉल, एवं बेडमिंटन खेल सामग्री एवं ट्रेनर की मांग की गई साथ मे संगीत की शिक्षा हेतु ट्रेनर उपलब्ध कराने की मांग राज्य महिला आयोग के समक्ष रखे।वही उक्त मांग को लेकर महिला आयोग की सदस्य ने कहा जिनकी जवाब देह तय होती है उनसे बात करके समस्याओं को निराकरण सहित हर सम्भव मदद का आश्वासन दिए।इस दरमियान पुलिस के कर्मचारी एवम महिला बाल विकास के कर्मचारी अधिकारीगण मौजूद थे।