कलेक्टर ने भोपालपटनम ब्लाक के अंतिम छोर तारलागुडा सहित विभिन्न क्षेत्रों का किया सघन भ्रमण,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
विकास कार्यो में तेजी लाने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीजापुर – कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भोपालपटनम ब्लाक के तारलागुडा, कोत्तूर सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। जिसमें तारलागुडा स्थित पोटाकेबिन के नया आयरन रिमूवलप्लांट का अवलोकन किया। पूर्व में बच्चों कोे आयरनयुक्त पानी मिलने की जानकारी हुई जिस पर त्वरित निर्देश देते हुए सोलर रिमूवल प्लांट लगाया गया है। जिसमें अब आयरन युक्त पानी से निजात मिली यह प्लांट बिना विद्युत के भी कार्य करता है। इस पोटाकेबिन में 400 बच्चे अध्ययनरत है कलेक्टर श्री कटारा ने निरीक्षण के दौरान बताया कि स्कूल भवनों में लगातार सुधार आया है। स्ट्रीट लाईट लगी है जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। कलेक्टर ने तारलागुड़ा स्थित डेम से प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया इसके अलावा महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क के निर्माण कार्यो का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तारलागुड़ा में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए एवं दवाईयों की उपलब्धता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डॉक्टरों की उपस्थिति सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया अस्पताल में डेंगू की एक मरीज भर्ती होने की जानकारी मिलने पर डेंगू का संक्रमण न फैले इसे गंभीरतापूर्वक ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम भोपालपटनम श्री नारायण गवेल, सीईओ जनपद पंचायत श्री एसवी गौतम सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।