महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर ,,,,,,,- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास के संयुक्त बैठक की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके अर्न्तगत शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने, आयरन एवं फोलिक एसिड का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन करने एवं प्रसव पूर्व के टीकाकरण जांच सहित पोषण पुर्नवास केन्द्रों में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को संदर्भित करने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अर्न्तगत हितग्राहियों को लाभान्वित कर कुपोषण में कमी लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों एवं जमीनी कार्यकर्ता को आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर सेवाएं प्रदान करने एवं योजनाओं का समुचित संचालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सहित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।