कृमि पालन से किसान बनेंगे आत्मनिर्भर,,, ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
149

कृमि पालन से किसान बनेंगे आत्मनिर्भर,,,

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर ,,,,,, बीजापुर जिला तसर कोसे के लिए प्रसिद्ध है यहाँ मलबरी (शहतूत) रेशम हेतु कृमिपालन कार्य नहीं किया जाता है किन्तु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सरकार द्वारा सिल्क समग्र 1 योजना अन्तर्गत इस वर्ष जिले में 5 एकड़ शहतूत पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। जिले के कृषकों के समक्ष योजना के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप श्री पोचे राम भगत द्वारा अपने बंजर जमीन पर शहतूत लगाने हेतु आवेदन किया गया था। श्री भगत को रेशम बाड़ी योजना के तहत् लगभग 5 हजार शहतूत के पौधे स्व सहायता समुह बोदली के द्वारा न्यूनतम मूल्य पर प्रदाय किया एवं पौधरोपण हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि 45 हजार रूपए मात्र डीबीटी के माध्यम से भगत के खाते में अन्तरित किए गए। उक्त राशि की मदद से भगत द्वारा पौधों का सफलता पूर्वक रोपण कर लिया गया है एवं पौधों की बड़े होने पर शहतूती कृमिपालन द्वारा किसान के आजिविका के श्रोत में वृद्धि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here