*स्कूली विद्यार्थियों की जाति प्रमाण – पत्र को समय – सीमा मे, शत् – प्रतिशत बनवाकर, वितरण कराने हेतु समीक्षा बैठक, विकास खंड स्तर पर की गई थी,*,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
94

*स्कूली विद्यार्थियों की जाति प्रमाण – पत्र को समय – सीमा मे, शत् – प्रतिशत बनवाकर, वितरण कराने हेतु समीक्षा बैठक, विकास खंड स्तर पर की गई थी,*,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

भोपाल पटनम:::::::विकास खंड भोपालपटनम मे श्री नारायण गवेल अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) भोपालपटनम की अध्यक्ष्ता मे स्कूली विद्यार्थियों की जाति प्रमाण – पत्र को समय – सीमा मे शत् – प्रतिशत बनवाकर वितरण कराने हेतु समीक्षा बैठक विकास खंड स्तर पर विकास खंड – भोपालपटनम मे बैठक आहूत की गई थी ।

बैठक मे विकास खंड भोपालपटनम के अंतर्गत संचालित हायर सेकंड्री / हाई स्कूल के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य , शासकीय / अशासकीय विद्यालयओ के प्रधानाचार्यों एवं शासकीय / अशासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठकों को समस्त जाति प्रमाण – पत्रों की निर्धारित प्रपत्र मे जानकारी के साथ उपस्थित होने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) के निर्देश के अनुसार सभी संस्था प्रभारियों को पत्र जारी किया किया ।

अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) भोपालपटनम ने स्कूली छात्र / छात्राओं के जाति प्रमाण – पत्र आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज के बारे मे सूक्ष्मता से जानकारी दी गई है ।

साथ ही कुछ आवासीय विद्यालय , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल भोपालपटनम , डी ए वी मॉडल स्कूल भोपालपटनम , एवं अशासकीय विद्यालयओ के प्राचार्यों को जाति प्रमाण – पत्र के कार्य मे उदासीनता के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित कर, सम्बंधित प्राचार्यों को विद्यालयीन विधार्थियों के जाति प्रमाण – पत्र शीघ्र बनावाने के लिए निर्देश दिए गयें ।

उपस्थित सभी संस्था प्रमुखों , संकुल शैक्षिक समन्वयकओ को इस कार्य मे सभी विद्यालयीन विधार्थियों को जाति प्रमाण – पत्र वितरण कराने को कहा गया है ।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी – भोपालपटनम ने शत् – प्रतिशत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण – पत्र के लिए टीम भावना , समन्वय के साथ काम करने के लिए समझाइश दी गई ।

एवं आज के बाद किसी भी प्रकार से विद्यालय स्तर से उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी , तथा आज के बाद जाति प्रमाण – पत्र आवेदन – पत्र जांच के बाद कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी – भोपालपटनम में अपलोड किये जाने की व्यवस्था हेतु अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) से अनुरोध प्रस्तुत किया गया ,

जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने सकारात्मक सोच एवं प्रगति प्राप्ति हेतु सहमति प्रदान की है ।

इस अवसर पर समीक्षा बैठक मे तहसीलदार भोपालपटनम , बी. आर. सी – भोपालपटनम , समस्त संस्था प्रमुख शासकीय / अशासकीय विद्यालय, राजस्व पटवारी एवं ए पी सी श्री निवास एटला एवं समस्त सी ए सी भोपालपटनम उपस्थित थें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here