*तेलंगाना से फैल रही आग , CG वन अमला अलर्ट*,,,,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट*
भोपाल पटनम:::::::: बीजापुर जिले के भोपालपटनम
परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से वन विभाग का अमला तारलागुड़ा के जंगलों में लग रही आग बुझाने में लगातार लगा हुआ है ।
रात्रि को जंगलों में कैंपिंग कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा रहा है ।
सामान्यतः फरवरी में आग की घटनाएं कम आती हैं ,परंतु इस वर्ष आग अभी से तेलांगना की ओर से फैल रही है ।
फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के वन अग्नि पोर्टल से स्पष्ट दिखता है कि सीमावर्ती वाज़ीडू परिक्षेत्र में आग लगी हुई है ।
परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि – सीमावर्ती परिक्षेत्र के स्टाफ से संपर्क कर आपसी सामंजस्य से काम किया जा रहा है।
स्टाफ को सैटेलाइट से मिली लोकेशन के आधार पर संभावित फायर पॉइंट्स पर भेजा जा रहा है ,एवं जरूरत पड़ने पर कैंपिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।