*जनता को रावण की तरह, सपने दिखा रहे , भूपेश बघेल ,,,,, धनीराम बारसे*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
122

*जनता को रावण की तरह, सपने दिखा रहे , भूपेश बघेल ,,,,, धनीराम बारसे*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

सुकमा :::::::::: भाजपा जिला के जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने गणतंत्र दिवस के दिन किये गए घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा है, कि सत्ता जाता देख अंतिम समय में भी झूठे वादा करने से भी, परहेज नहीं कर रहे हैं भूपेश बघेल।

अहंकारी रावण की तरह सत्ता का नशा भूपेश बघेल पर शर चढ़कर बोल रहा है।

गंगाजल का झूठा कसम खाकर जिस तरह से झूठा वादा करके सत्ता में आये वह भूपेश बघेल का रावण रूपी षड्यंत्र जनता अच्छे से भाप चुकी है।

जिस तरह से छल पूर्वक रावण ने माता सीता का हरण किया था।
उसी प्रकार छल करके भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के जनता के सपनों का हरण किया है।
और रावण की तरह सपने भी दिखा रहे हैं।
जो झूठे वादे चार सालों में पूरी नहीं की गई वह अंतिम सालों में क्या पूरी हो पाएगी।
भूपेश बघेल बताएं युवाओं को बेरोजगार भत्ता क्या पिछले चार साल का भी वो देंगे क्योंकि अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने की बात कही थी।
भूपेश बघेल बताएं क्या वह घोषणापत्र धोखा था।
क्या उसमें अंतिम वर्ष में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी।
और जब 4 सालों में बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पाए तो अंतिम वर्ष में कैसे देंगे।
और अगर देंगे तो क्या चार वर्ष का एक साथ देंगे यह सभी बातें छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा आपसे पूछ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी चरम पर है।
लेकिन झूठे पोस्टर लगाकर भूपेश बघेल युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
जिसका पोल हमारे भाजपा के विधायकों ने विधानसभा में खोल दी।
खुद सीएम भूपेश बघेल को सफाई देनी पड़ी चुनावी वर्ष में फिर से लॉलीपॉप दिखाकर जनता को ललचाना चाहते हैं भूपेश बघेल।
लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अब उनके छलावें पर नहीं आएगी, अब छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की रावण राज्य को खत्म करके फिर से रामराज्य लाने जा रही है।
जहां पर सभी और खुशहाली होगी और धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ होगा जल्द ही छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की सरकार लाएगी।
जिस तरह से रावण ने लोगों को सपने दिखाए थे स्वर्ग तक जाने के लिए सीढ़ी बनाई जाएगी ठीक उसी की तर्ज पर भूपेश बघेल भी जनता को सपने दिखा रहे हैं।
कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ जनता को झूठे वादे, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, बेरोजगारी, ही दी हैं ।
युवाओं को सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिला है।
जल्द ही कांग्रेस का यह मायाजाल जनता तोड़ेगी।
छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के साथ साथ किसान वर्ग भी आज परेशान हैं किसानों को बारदाने भी नहीं मिल रहा हैं।
धान केंद्रों से किसानों का धान वापस जा रहा है।
छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में धर्मांतरण के कारण हिंसा होने लगी है।
उसे रोकना छोड़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठे वादे करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
जल्द ही कांग्रेस का पाप का घड़ा भरेगा जनता जल्द ही कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here