राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बीजापुर के अरुण और वंदना को मिला तीसरा स्थान* ,,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,

0
162

*राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बीजापुर के अरुण और वंदना को मिला तीसरा स्थान* ,,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,

बीजापुर 30 जनवरी 2023/राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर संभाग के अंतर्गत जिला बीजापुर के 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिमसें विभिन्न विधाएँ- हारमोनियम, भौरा, कुचीपुड़ी, गेड़ी दौड़, क्विज़, कुश्ती मे भाग लिए
जिसमे हारमोनियम में अरुण विश्वकर्मा ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया, वही कुश्ती में वंदना साहू ने भी 85k किलोग्राम वजन में तीसरा स्थान हासिल की है।टीम के नोडल अधिकारी दीपक उइके (डिप्टी कलेक्टर) जिला बीजापुर, एवं प्रभारी केशव कुमार तोगर।ने दी जानकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here