*गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के “लोगो”का विमोचन*,,,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर ,,,,,,गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को मनवा बीजापुर के तहत इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के लोगो का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू उपस्थित थे, उपनिदेशक, इंद्रावती टाइगर रिजर्व श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत वन्यजीवों के संरक्षण के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। 2800 वर्ग किमी में फैले इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में हाल ही में 6 बाघों की उपस्थिति की पुष्टि हुई है।