एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी माँ‘,कहानी में एकाएक मोड़ !

0
72

कहानी में एकाएक मोड़!

एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में आकस्मिक घटनाएं होने वाली हैं। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में यशोदा ने बताया, ‘‘गुप्ता के घर में अशोक (मोहित डागा) की वापसी पर उसे पता चलता है कि कामिनी (प्रीती सहाय) ने यशोदा (नेहा जोशी) को चूल्हा अलग करने के लिये कहा है, जिस पर उसे शक होता है। इसके साथ ही, यशोदा यह जानकर लड़खड़ा जाती है कि वरुण (मिक्की डुडाने) जेल से छूट गया है और उसे संदेह होता है कि उसने कृष्णा का अपहरण कर लिया है। जब अशोक को स्कूल के एंट्रीगेट पर अपने बच्चे दिखते हैं, तब वह परेशान हो जाता है, जबकि कृष्णा की गैर-मौजूदगी से यशोदा को काफी तकलीफ होती है।’’

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में दरोगा हप्पू सिंह ने बताया, ‘‘कमिश्नर (किशोर भानुशाली) हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को प्रमोट करने का फैसला लेता है और उसे ब्लैकमेल वाले मामलों को सुलझाने की जिम्मेदारी देता है। हालांकि इस पर हप्पू का सहकर्मी चंगेज़ परेशान हो जाता है और कमिश्नर को हप्पू के खिलाफ भड़काकर हालात बिगाड़ने की कोशिश करता है। इसके साथ ही, हप्पू और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) के साथ एक सोशल आउटिंग के दौरान चंगेज़ बार की एक लड़की के साथ उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें बना देता है, ताकि हप्पू को ब्लैकमेल कर सके। वह तस्वीरें देखकर राजेश (कामना पाठक) गुस्सा हो जाती है और अचानक घर छोड़ देती है।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में अंगूरी ने बताया, ‘‘सक्सेना (सानंद वर्मा) अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में अपनी नौकरी लगने की खबर देता है, जिसकी आगामी रियलिटी सीरीज के लिये आदर्श पड़ोसी चाहिये। इसके अलावा, सक्सेना बताता है कि शो के विजेताओं को 2.5 करोड़ रूपये का बड़ा इनाम मिलेगा। अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए, अंगूरी और अनीता उस शो में भाग लेती हैं। इस मौके के बारे में सुनकर विभूति (आसिफ शेख), तिवारी (रोहिताश्व गौड़), टीका (वैभव माथुर), टिल्लू (सलीम जै़दी) और मास्टर (जीतू गुप्ता) एक-दूसरे के लिये बहुत दोस्ताना दिखाने लगते हैं, ताकि सक्सेना को प्रभावित कर सकें और शो में अपनी जगह बना सकें। हालांकि हालात अचानक से बदल जाते हैं, जब सक्सेना आकर उन्हें चेतावनी देता है कि उसके सीनियर का मानना है कि हो सकता है अच्छा पड़ोसी बनना काम न आए।’’

देखिये ‘दूसरी माँ’ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here